जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : शहर के युवा लेखक अंशुमन भगत की बॉलीवुड tv टीवी इंडस्ट्री पर आधारित उपन्यास "एक सफर में" का मुंबई में शनिवार को विमोचन हुआ. पुस्तक का विमोचन मशहूर लेखक सह भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने किया. तुहिन सिन्हा ने किताब का लोकार्पण करते हुए इस बात पर खुशी जाहिर की कि स्टील सिटी के रूप में मशहूर जमशेदपुर लेखन, खेल और अन्य क्षेत्रों में भी बहुत आगे हैं.
अंशुमन कहते हैं कि सभी इस बात से वाकिफ हैं कि बॉलीवुड में किस प्रकार एक आम कलाकार अपने सपने को सच करने के लिए संघर्ष करता है. किसी को मंज़िल मिलती है तो कोई गलत हाथों में पड़ जाता है. यह बात भी जानना जरूरी है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में परदे के पीछे का सच क्या है? इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने ‘एक सफर में’ लिखी है.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड(जमशेदपुर)
Recent Comments