सरायकेला (SARAIKELA) : झारखंड कला के लिए आज गौरव का दिन है. सरायकेला के रहने वाले छऊ गुरु सह राजकीय छऊ कला केंद्र के निदेशक तपन पटनायक को आज संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. तपन पटनायक को यह सम्मान उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार अर्पण समारोह में दिया गया.
बता दें कि तपन पटनायक को इससे पहले भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार कला के क्षेत्र में दिया जाने वाला भारत में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है. इस सम्मान समारोह में देश के नामी-गिनामी कई प्रसिद्ध संगीतकारों, नर्तकों और लोक कलाकारों को सम्मानित किया गया. बता दें कि तपन पटनायक के प्रयासों से ही सरायकेला छऊ महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त हुआ है.
Recent Comments