टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सावन का महीने भगवान शिव की विशेष कृपा पाने के लिए सबसे पावन महिना माना गया है. मान्यता है की इस महीने में भगवान शिव की जितनी उपासना की जाती है उतना ही पुण्य प्राप्त होता है. ऐसे में सावन का सोमवार भी विशेष महत्व रखता है. वहीं अब सावन का महिना खत्म होने वाला है, ऐसे में कल यानि की 4 अगस्त को सावन का आखरी और चौथा सोमवार है. इस बार सावन के आखिरी सोमवार पर अद्भुत संयोग देखने को मिलेगा. 4 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. साथ ही इस दिन ब्रह्म और इंद्र योग का संयोग भी रहेगा. वहीं इस दिन चंद्रमा अनुराधा नक्षत्र और चित्रा नक्षत्र से वृश्चिक राशि पर संचरन करेंगे, जो इस दिन को और खास बना रहा है.
वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग में किया गया कोई भी कार्य सफल और फलदायी होता है, और इसे किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. माना जाता है की इस योग में मांगी गई मनोकामना भी जरूर पुरी है. ऐसे में इस अद्भुत संयोग पर विशेष तरीके से पूजा अर्चना करने से आपको भी सावन के आखरी सोमवार पर भगवान भोलेनाथ की खास कृपा प्राप्त हो सकती है.
कैसे करें पूजन :
सावन के सोमवार पर ब्रह्म मुहूर्त उठकर, स्नान करके पूजा करना सबसे अच्छा माना गया है. इस दिन विधि विधान से भगवान शिव की पूजा करने के बाद 108 बार श्री शिवाय नमस्तुभ्यम का जप करना बेहद शुभ माना गया है.
सावन के सोमवार पर यदि आप व्रत कर रहें हैं तो इस बात का ख्याल रखें की आप एक समय सात्विक भोजन ही करें.
Recent Comments