पटना(PATNA):बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है.लंबे इंतजार के बाद आए इस परिणाम में कुल 21391 पदों पर चयन की घोषणा की गई है.खास बात यह रही कि इस बार सभी पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है.चयनित अभ्यर्थियों की संख्या जिसमें महिला सिपाही11178,पुरुष सिपाही 10205,ट्रांसजेंडर सिपाही 8 शामिल है.

जानें कब होगी ज्यॉनिंग

बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को 1 जून 2025 से 30 जून 2025 के बीच अपने-अपने नियत स्थलों पर योगदान देने का निर्देश दिया है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि योगदान की अंतिम तिथि के बाद कोई विशेष छूट नहीं दी जाएगी.भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस बार परीक्षा से लेकर चयन तक की सभी सूचनाएं ऑनलाइन माध्यम से जारी की गई. नियुक्ति पत्र संबंधित जिले के पुलिस कार्यालय या आधिकारिक पोर्टल से प्राप्त किए जा सकते है.