साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले में हुए चर्चित व्यवसायी संजीव हत्याकांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है.जहां पुलिस ने मामले में दो और आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है.साहिबगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर तिर्की ने जीरवाबाडी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मामले को लेकर एसपी अमित सिंह के द्वारा गठित की गई एसआईटी टीम ने इस हत्याकांड से जुड़े छगुरी रजक उर्फ चुटरा को जिरवाबाडी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर मोहल्ले से गिरफ्तार किया था.उसकी निशानदेही पर राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार गांव में गोविंद कुमार मंडल के घर छापामारी की गई और उसे गिरफ्तार करते हुए उसके पास से हत्या में प्रयुक्त किए गए एक देसी कट्टा जिंदा गोली एवं एक खाली खोखा भी बरामद किया गया.

पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा

सीडीपीओ के अनुसार मामले में गिरफ्तार छगुरी रजक उर्फ चुटरा हत्याकांड को अंजाम देने के पूर्व एक-दो दिनों तक व्यवसायी संजीव के जीएस इलेक्ट्रॉनिक दुकान की रेकी की थी. वही गोविंद कुमार मंडल ने घटना को अंजाम देने के लिए 6 हजार रुपए में अपराधियों को देसी कट्टा उपलब्ध करवाया था. इसके पहले बीते 7 मई को पुलिस ने मामले शूटर समेत तीन अपराधियों मनीष कुमार मंडल, कुश कुमार मंडल एवं विनोद कुमार तांती को रिवर थाना क्षेत्र अंतर्गत गदाई दियारा से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से घटना में प्रयुक्त किए गए एक देशी पिस्तौल और 42 गोलियां का जखीरा के साथ-साथ हत्या करने को ले सुपारी के रूप में लिए गए 6 हजार रुपए को भी जप्त किया था. मृतक व्यवसायी संजीव का पड़ोसी सह मामले का मास्टरमाइंड पंकज मंडल अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लक्खीसराय सहित बिहार के अन्य कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी लगातार कर रही है। उसने ही अपराधियों को व्यवसायी संजीव  की हत्या के लिए एक लख रुपए की सुपारी दी थी.

पढ़ें कैसे दिया गया था कांड को अंजाम

 दरअसल बीते 4 मई 2025 की देर  शाम तकरीबन 8 बजे  को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड चैती दुर्गा के समीप बाइक से आए दो अज्ञात अपराधियों ने जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के मलिक संजीव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू को उनके दुकान में घुसकर गोली मार दी थी जिसका सदर अस्पताल साहिबगंज में इलाज के क्रम में मौत हो गई थी. यह हत्या जमीनी विवाद में कार्रवाई गई थी.घटना को लेकर नगर थाना में कांड संख्या अंकित की गई थी. मामले का उद्वेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल की अगुवाई में एक एसआईटी टीम गठित की गई थी. टीम ने घटना के 36 घंटे के भीतर मामले के तीन आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की थी. छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, पुलिस निरीक्षक नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाडी थाना प्रभारी शशि सिंह, रीवर थाना प्रभारी लव कुमार,अवर पुलिस निरीक्षक अनीश कुमार पांडे, प्रदीप कुमार महतो,टाइगर मोबाइल अभिषेक राज और अंकुर कुमार समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर