गयाजी (GAYAJI) : आज़ादी के इतने सालों बाद भी हमारे देश के कुछ कोने से जात-पात और भेद-भाव की चीख सुनने को मिलती है. ऐसा ही एक मामला बिहार के गयाजी से सामने आया है.

दरअसल बिहार के गयाजी के अतरी से RJD विधायक रणजीत यादव के सामने मुखिया पति ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने खुले मंच से लालू यादव के पुराने नारे को दोहराते हुए कहा गया की 'भूरा बाल साफ करो'. बता दें की यह वहीं नारा है जिसके चलते 90 के दशक में बैकवर्ड और फारवर्ड क्लास में तनाव बढ़ा था. लालू यादव के इसी विवादित बयान को बिहार बंद के दौरान फिर दोहराया गया है और हद तो तब हो गई जब मुखिया का पति इस नारे को चीख-चीखकर बोल रहा था. साथ ही उस समय धरने पर बैठे अतरी के माननीय विधायक यह सुनकर इंजॉय कर रहे थे. बताते चले की यह विवादित बयान मुनारिक यादव दे रहे हैं जो अतरी मुखिया के पति हैं.