रांची (RANCHI) : पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव है. सेना पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस पर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने भारत से मूल भारत की मांग शुरू कर दी है. उन्होंने साफ पंजाब, सिंध और पीओके को भारत में शामिल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक देश नहीं, एक राज्य है और अब इसका भारत में विलय करने का समय आ गया है. साथ ही केएन त्रिपाठी ने पीएम को लिखकर फिर से बॉर्डर पर जानें की इच्छा जताई है.
उन्होंने 26 जुलाई 1947 को ब्रिटिश संसद में पारित दो राष्ट्र सिद्धांत को रद्द करने की मांग की है. कहा कि आजादी के बाद ब्रिटिश संसद ने देश के बंटवारे का प्रस्ताव पारित किया था, जिसके बाद इसे भारतीय संसद में पारित किया गया. अब समय आ गया है कि हम उस मूल भारत को वापस पाएं जो बादशाह के समय का भारत था. हमें सिंध से लेकर पीओके और पंजाब तक सब कुछ वापस चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी नहीं होना चाहिए. वह देशद्रोही है. जो देश एक आतंकवादी की मौत पर शोक मनाता है और प्रधानमंत्री और सेना उसके अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं, वह हमारा पड़ोसी नहीं है.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments