धनबाद(DHANBAD) : धनबाद में इस वर्ष ऑटोमेटिक रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ. चौकिए मत. ऑटोमेटिक रथ यानी यह रथ जब सड़क पर चलेगा तो खुद ही बिजली के तार और वृक्ष से अपने को बचा लेगा. अपना कद छोटा कर लेगा. इसके लिए सिर्फ एक स्विच दबाने की जरूरत होगी. यह रथ आईआईटी आईएसएम और बीआईटी के छात्रों ने तैयार किया है. इस रथ के निर्माण के लिए कुछ लोग पूरी से भी आए थे. जिन के दिशा-निर्देश में ही यह ऑटोमेटिक रथ बन कर तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें:
हूल दिवस : परंपरागत पोशाक और वाद्य यंत्रों की धुन पर नाचते गाते पदयात्री हुए रवाना
30 फीट उची होगी रथ
यह रथ एक जुलाई को सरायढेला से चलेगा और संध्या में धनबाद क्लब पहुंचेगा. इस्कॉन धनबाद के प्रबंधक प्रेम प्रभु की माने तो विश्व के 700 केंद्र इस्कॉन के हैं और सभी जगहों पर प्रभु की रथयात्रा निकाली जाती है. इसी को देखते हुए धनबाद में भी निकाली जा रही है. इसकी कुल ऊंचाई 30 फीट की है लेकिन जरूरत के हिसाब से इसे 10 से 12 फीट तक का किया जा सकता है.
अंतिम चरण में पहुंची तैयारी
धनबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है. कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से भक्त थोड़ा निराश थे लेकिन इस साल उत्साह उनका चरम पर है. जैसी की सूचना है धनबाद शहर में इस बार 4 जगहों से रथ यात्रा निकली जाएगी. और शायद धनबाद के इतिहास में यह पहला मौका है जब इतनी अधिक संख्या में रथयात्रा निकालने की तैयारी की गई है.
रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह, धनबाद
Recent Comments