टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही सरकार आसपास के इलाकों में भी विकास कार्य तेजी से कर रही है. अयोध्या में भगवान श्रीराम के नाम पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है. इसके अलावा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का भी निर्माण किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन जल्द ही आम यात्रियों के लिए खोल दिया जायेगा. स्टेशन की तस्वीरें काफी खूबसूरत और आधुनिक हैं.
रेलवे स्टेशन में अभी काम चल रहा है. बता दें कि अयोध्या स्टेशन के विस्तार को लेकर रेलवे 200 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. स्टेशन की बिल्डिंग कुल 10 हजार वर्गमीटर में फैली है.
अयोध्या रेलवे स्टेशन के विस्तार का काम साल 2018 में शुरू हुआ था. श्रीराम मंदिर की तर्ज पर स्टेशन को भी भव्य और आकर्षक बनाया गया है. भवन के बीच में लगा भारी भरकम पंखा व ठीक उसके नीचे बनी फर्श की डिजाइन यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
स्टेशन में यात्रियों के लिए भी काफी सुविधा होगी. स्टेशन में महिलाओं के लिए अलग वेटिंग रूम के अलावा मेडिकल इमरजेंसी की सुविधाओं के साथ-साथ रिटायरिंग रूम और लेडिज-जेंट्स डॉरमेट्री आदि सुविधाएं मिलेंगी.
Recent Comments