टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत पाकिस्तान टेंशन के बीच BCCI ने IPL स्थगित कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 9 मई को हुई बैठक के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया. आज से कोई मैच नहीं होगा. BCCI जल्द ही नई तारीखों का ऐलान करेगा. अब BCCI की पहली प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को स्वदेश भेजना है.
बैठक से पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने पीटीआई को दिए बयान में कहा, ''हम फिलहाल स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.'' मौजूदा आईपीएल सीजन को जारी रखने पर धूमल ने कहा, ''हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है. सभी हितधारकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा.'' हालांकि, अब खबर यह है कि बीसीसीआई ने मामला शांत होने तक टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया है.
दूसरी बार बीच सीजन स्थगित
यह दूसरी बार होगा जब आईपीएल एक बार में पूरा नहीं हो पाएगा. 2021 में कोरोना के दौरान आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लिया गया था. इसके बाद टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों का आयोजन दूसरे चरण में सितंबर-अक्टूबर में यूएई में किया गया था. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच बीसीसीआई को एक बार फिर टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा है.
Recent Comments