टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पूरे भारत में फ़िलहाल गणपति उत्सव की धूम मची हुयी हैं. मूल रूप से महाराष्ट्र में मनाये जाने वाला त्यौहार अब पूरे देश में प्रख्यात हो गया है. ऐसे में घर-घर से लेकर बड़े-बड़े पंडालों तक गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गयी है. और अगले 10 दिनों तक गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. बॉलीवुड के सितारों ने भी भगवान गणेश के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. हर सेलिब्रिटी के घर बाप्पा अलग-अलग अवतार में पधारे है. किसी के घर जंगल थीम रखा गया हैं, तो किसी के घर रॉयल थीम में डेकोरेशन के साथ गन्नू देव को स्थापित किया गया है. तो चलिए आपको भी बॉलीवुड गरियारों की गणपति उत्सव से रूबरू कराते हैं.

गणपति आरती करते हुए नज़र आए सलामन खान

सलामन खान की बहन अर्पिता खान सिंह हर साल गणपति जी का स्वागत करती हैं. इस साल भी उनके घर गणपति जी पधारे हैं. अर्पिता ने खुद ही गणपति जी को हाथों में लिए घर के अंदर प्रवेश किया. इस बार अर्पिता ने गणपति के बैकड्रॉप को फ्लोरल थीम से सजाया था. जिसमें बिलकुल लाल कलर के गणपति खूब जच रहे थे. गणेश स्वागत के बाद सलमान खान गणपति आरती करते हुए नज़र आए.

व्हीलचेयर पर दिखी शिल्पा

क्या आपको पता है की बॉलीवुड में सबसे बेहतरीन गणपति उत्सव कहा होता हैं? जी बिलकुल सही, शिल्पा शेट्टी के घर. हर साल की तरह इस साल भी शिल्पा और राज कुंद्रा के घर गणपति जी का आगमन हुआ. इनके घर इस बार जंगल थीम रखा गया है. केले के बड़े-बड़े पत्तो के बेच गोल्डन कलर के गन्नू महाराज को स्थापित किया गया है. हांलाकि शिल्पा के पैरो में दिक्कत होने के कारण अधिकतर वो व्हीलचेयर पर ही दिखीं, लेकिन मौका मिलने पर उन्होंने पति और बच्चो के साथ ठुमके भी लगाए.

कार्तिक ने की Lalbaughcha Raja के दर्शन

यूथ सेन्सैशन (youth sensation) कार्तिक आर्यन भी इस बार गणपति उत्सव को खुद एन्जॉय करते हुए नज़र आये. गणपति दर्शन के लिए कार्तिक इस बार प्रसिद्ध Lalbaughcha Raja महाराज पहुंचे. उन्हें वहां देख कर सभी फैंस हैरान रह गए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि मैं बहुत लकी हूं कि आज मैं Lalbaughcha Raja के दर्शन कर पाया.

 

 गोला के साथ झूमते दिखी भारती

इंडिया'स  मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह के घर भी गोलू-मोलू बाप्पा पधारे है. भारती इस साल मां बनी. परिवार के नए मेहमान जिसे भारती गोला बुलाती हैं, उसके साथ के गणेश उत्सव पर नाचते-झूमते नज़र आयी, जिसमें उनका बेटा super cute लग रहा है.