टीएनपी डेस्क: बाइक सवार दंपति और बच्चे को धक्का मारने के बाद बारातियों से भरी सवारी गाड़ी खेत में पलट गई. इसमें बाइक सवार एक बच्चे की मौत हो गई. इसके अलावा सात अन्य लोग घायल हो गए. घटना शुक्रवार की सुबह की बतायी जाती है.
घटना के बाद मौके पर मची चीख-पुकार
आपको बताते चलें कि चतरा जिले के जोरी- प्रतापपुर रोड पर एक बाइक को टक्कर मारते हुए बाराती गाड़ी खेत में पलट गई. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई. इसके अलावा आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. परहियाडीह मोड़ के समीप हुई घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. हादसे में बाइक पर सवार सात वर्षीय बच्चे की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Recent Comments