टीएनपी डेस्क: 551 फीट का दुर्गा मंदिर और 151 फीट का नवग्रह मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन की तारीख तय हो गई है.  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं. आपको बताते चलें कि पलामू जिले के हुसैनाबाद के बराहीधाम में 551 फीट का दुर्गा मंदिर और 151 फीट का नवग्रह मंदिर बनाया जाएगा. इसके निर्माण को लेकर भूमिपूजन की तिथि 14 मई को तय की गई है. हुसैनाबाद के विधायक संजय कुमार यादव, शिवांश चेरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक रणधीर सिंह एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष सह ट्रस्ट के सचिव आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह इसे आगे बढ़ाने में लगे हैं.

भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए सीएम को किया गया आमंत्रित

विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों को बताया कि क्षेत्र में विश्वविख्यात मंदिर निर्माण गौरव की बात है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को 14 मई को तय भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया. उन्हें बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कई अन्य मंत्री भी शामिल हो रहे हैं. ट्रस्ट के सचिव सह जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह ने कहा कि बुधवार से 51 घंटे का अखंड कीर्तन आरंभ है. 13 मई को बराही धाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी. शिवांश चेरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक रणधीर सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से ही कार्यक्रम सफल होगा.