देवघर ( DEOGHAR) - इन दिनों बाबानगरी देवघर में विदेशी भक्त भक्ति की अविरल धारा बहा रही है, मौका है जन्माष्टमी का. ये विदेशी भक्त हरे कृष्ण नाम संकीर्तन कर रहे है.रसिया, युक्रेन,अमेरिका और यूके के 25 विदेशी कृष्ण भक्त देवघर में भक्ति के साथ कीर्तन और भजन कर रहे है. दरअसल जसीडीह स्थित इस्कॉन मंदिर में चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और ये विदेशी भक्त इसमें भाग लेने यहाँ पहुँचे है. इन विदेशी कृष्ण भक्तों द्वारा भजन कीर्तन की ऐसी प्रस्तुति की जा रही है कि स्थानीय भक्त झूमने पर मजबूर हो रहे है.. विदेशियों के मुख से कीर्तन भजन से पूरा वातावरण भक्तिमय बन जा रहा है. वहीं इस्कॉन मंदिर में 4 दिनों तक चलने वाला इस जन्माष्टमी महोत्सव में श्रीकृष्ण लीला पर आधारित कई धार्मिक कार्यक्रम भी किए जायेंगे. बता दें कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. जन्माष्टमी के दिन व्रत रखने और 12 बजे कृष्ण जी को भोग लगाने से कई पुण्य की प्राप्ति होती है.
रिपोर्ट - रितुराज सिंहा, देवघर
Recent Comments