गिरिडीह : गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खसलोडीह गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक महिला अपने तीनों बच्चों को लेकर गांव के ही कुएं में छलांग लगा दी. महिला खुद तो घायल हो ही गई लेकिन उनके तीनों बच्चे मौत की नींद सो गए. मृतकों में 6 साल के अविनाश कुमार, 4 साल की रानी कुमारी और ढाई साल की फूल कुमारी शामिल है . इन तीनों बच्चों की मां आरती देवी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज अभी चल रहा है.
बताया जाता है कि बीती रात आरती देवी और उसके पति सोनू चौधरी के बीच घरेलू बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसके बाद गुस्साई आरती देवी ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली और बगल के कुएं में अपने तीनों बच्चों के साथ कूद गई. खेत में काम कर रहे कुछ लोगों ने आरती को अपने बच्चों के साथ कुएं में छालांग लगाते हुए देख लिया. लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक आरती सहित उनके तीनों बच्चे गहरे पानी में समा चुके थे. इधर अन्य ग्रामीणों को भी इस घटना की जानकारी दी गई.वहीं कुछ लोगों ने इस घटना की जानकारी आरती के पति सोनू चौधरी को दिया. जिसके बाद सोनू चौधरी भी घटना स्थल पर पहुंचे.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं इस घटना को लेकर देवरी पुलिस को भी जानकारी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों शवो को अपने कब्जे में लेते हुए घायल आरती को अस्पताल भेजा और घटना की वास्तविकता को लेकर छानबीन शुरू कर दी. फिलहाल तीनों बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की तैयारी में पुलिस लगी हुई है.
Recent Comments