टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज हम AI के जमाने में जी रहे है. जहां हमारा देश चांद पर भी पहुंच चुका है.वहीं महिलाएं हर क्षेत्र में पूरे दम खम के साथ जमाने से कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है, लेकिन आज भी हमारे देश में कुछ ऐसी परंपराएं और कुरुतियां है, जो महिला के सम्मान पर सवाल खड़े करती है. इसी में से एक है कुंवारेपन की जांच, यानि वर्जिनिटी टेस्ट. आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन आज भी कुछ समुदाय के लोग नई नवेली दुल्हन के साथ ऐसी बर्रबरता पूर्व व्यवहार करते है कि उसे अपनी औरत जात होने पर शर्म आती है.

इस कुरीती से महिला को किया जाता है अपमानित

आपको बतायें कि दुनिया में हर समुदाय धर्म में अलग-अलग रीति-रिवाज और परंपराएं है, कुछ परंपराएं तो बहुत हद तक सही मानी जाती हैं, लेकिन कुछ परंपराएं महिलाओं के सम्मान पर सवाल खड़े करती है, जिसको आज भी कुछ समाज के लोग फॉलो करते है. आज हम एक ऐसे ही एक अजीबोगरीब परंपरा के बारे में बतानेवाले हैं जहां शादी के तुरंत बाद दुल्हन के ससुराल के लोग वर्जिनिटी टेस्ट करते है.वहीं अगर लड़की कुंवारी नहीं होती है तो उसको काफी खौफनाक सजा भी दी जाती है.

इस समुदाय के लोग शादी के तुरंत बाद दुल्हन का करते है वर्जिनीटी टेस्ट

आपको बताएं कि वर्जिनिटी टेस्ट की परंपरा कंजरभाट समुदाय के लोग आज भी फॉलो करते हैं जहां पूरे पंचायत के सामने खून के धब्बे दिखाकर यह साबित किया जाता है कि लड़की वर्जिन थी.हालांकी कई बार इस समुदाय की परंपरा पर सवाल खड़े किए गए है और इसका बहिष्कार किया गया है लेकिन समाज के कट्टर लोग प्रथा का पालन आज भी करते है.

दुल्हे से पूछा जाता है आपत्तिजनक सवाल

सुहागरात के दूसरे दिन दूल्हे से परिवार और समुदाय के लोग अजीबोगरीब सवाल पूछते है, जहां दुल्हे से पूछा जाता है कि तुम्हे जो माल दिया है वह कैसा था. लड़की के वर्जिन होने पर लड़का खारा कहता है अगर उसने खोटा बोल दिया तो इसका मतलब माना जाता है कि लड़की वर्जिन नहीं थी. खोटा बोलने के बाद लड़की के परिवार रिश्तेदारों के खिलाफ मारपीट पर तक उतारू हो जाते है. आलम यह है कि अगर कोई इस रस्म का पालन नहीं करता है तो उसका समाज में बहिष्करण किया जाता है.

कुंवारी नहीं होने पर मिलती है ये सजा

वही अगर कोई लड़की की शादी के बाद कुंवारी पाई जाती है तो उसको लक्ष्मी का रूप माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि वह सौभाग्य लेकर आयी है लेकिन अगर लड़की वर्जिन नहीं पाई जाती है तो उसके साथ काफी अभद्र व्यवहार किया जाता है. उससे खौलते हुए तेल में से सिक्का निकालने को कहा जाता है, तो वहीं उसका योन शोषण किया जाता है और कपड़े उतारने जैसी सजा दी जाती है . फिर उसे मायके भेज दिया जाता है और उसकी शादी कभी दोबारा नहीं हो पाती है.