टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अक्सर आप लोगों ने फिल्मों में ऐसी कहानियां देखी होंगी, जहां जबरन जब हीरो की शादी किसी दूसरी लड़की से कराई जाती है जो उसे पसंद नहीं है तो दूल्हा शादी के मंडप से फरार हो जाता है. जहां शादी के दौरान दुल्हा अपनी प्रेमिका या गर्लफ्रेंड की याद इतनी आने लगती है कि वह बीच शादी से ही भाग जाता है लेकिन आजकल के दौर में यह फिल्मी सीन हकीकत में भी देखने को मिल रहा है.

प्यार किया तो डरना क्या ! 

दरसअल बॉलीवुड में एक बहुत ही मशहूर गाना है जो है तो बहुत पुराना लेकिन आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा होता है. जब प्यार किया तो डरना क्या. भले ही यह फिल्म और बड़े पर्दे की कहानी है पर आधारित है लेकिन  इसके मायने अब असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं दरसअल बिहार के मोतिहारी जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां सिंदुरदान के रस्म में से पहले ही दूल्हा मंडप से फरार हो गया.

पढ़ें कहां का है मामला

शादी के लिए पूरा मंडप सजा हुआ था सारा सारे रस्मो रिवाज अदा हो चुके थे दूल्हा और दुल्हन बस अब सिन्दूरदान की रस्म को करनेवाले थे लेकिन सिंदूरदान से पहले ही लड़के को अपनी गर्लफ्रेंड की याद आ गई फिर क्या था दूल्हा मंडप छोड़ कर फरार हो गया.जिसके बाद पूरे मोहल्ले में कानाफूसी शुरु हो गई.पूरा मामला मोतिहारी के बनकटवा प्रखंड के जितना थाना क्षेत्र के जलगांवा गांव का है जहां अधूरी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

शादी से पहले फरार हुआ दुल्हा

आपको बताएं कि रमेश महतो के बेटे अनुज कुमार की शादी हरेंद्र महतो की बेटी के साथ तय की गई थी बुधवार की रात में बारात जलगांवा गांव से बारात निमोनिया गांव  पहुंची.जहां आम बारात की तरह सभी रस्मे अदा की ग.ई बारातियों की पूरी खातेदारी की गई, लेकिन इस शादी में नया मोड़ तब आया जब सिन्दूरदान की रस्म करनी थी, जैसे ही सिन्दूरदान की रस्म करने की बारी आई दूल्हे को उसकी प्रेमिका की याद आ गई,फिर उसने पेशब करने का बहाना बनाया और फरार हो गया. इसके बाद दुल्हन के गांव के लोगों ने दूल्हे को काफी खोजा लेकिन उसका पता नहीं चल पाया.

पढ़ें पंचायत ने क्या लिया फैसला

दरअसल  दूल्हा अपने घर पहुंच गया था. ऐसे में दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे के घर पहुंच गए मामला जब पंचायत तक पहुंच गया तो दूल्हे ने पैर में दर्द होने का बहाना बनाकर भगाने की बात कही. निमोनिया पंचायत के सरपंच रामनरेश यादव ने इस मामले में कहा कि दूल्हे का किसी अन्य लड़की के साथ प्रेम प्रसंग है, लेकिन परिजनों के दबाव में उसने शादी के लिए हां किया.हलांकी मंडप में सिन्दूरदान से पहले दूल्हे को प्रेमिका की याद आई और वहां से भाग गया इसके बाद पंचायत ने तय करके शादी का रिश्ता खत्म कर दिया.ताकि भविष्य में ऐसी कोई विवाद ना हो. इसके साथ ही सरपंच ने ये फैसला किया कि दुल्हन के घर वालों का जितना खर्चा हुआ है उसका सारा भरपायी दूल्हे के घर वाले करेंगे