रांची (RANCHI): बच्चों के बीच गणपति बप्पा सबसे लोकप्रिय हैं. हालांकि गणेश उत्सव भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 31 अगस्त से शुरू हो रहा है. लेकिन रांची के बच्चों ने अभी से रंगों के मार्फत अपनी कल्पना को कांगज पर उकेरा और श्रीगणेश के अलग-मूड्स को जीवंत कर डाला है. बात कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा व हटिया और कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित श्री विघ्नहर्ता गणेश चित्रकला प्रदर्शनी हेतु कार्यशाला की है. जिसमें वीवान, पलक, खुशी, निजहत, मयंक और जया आदि 100 बच्चों ने अपने गणपति बप्पा के करीब पचास चित्र बनाए.

बच्चों ने जल रंग, ऐक्रेलिक कलर, आयल पेस्टल, चारकोल पेंसिल आदि से गणेशजी के विभिन्न रूपों के दर्शाया. इस अवसर पर कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यशालों से बच्चों के सृजनात्मक प्रतिभा को एक मंच मिलता है और वो अपनी प्रतिभा को लोगो के समक्ष प्रस्तुत कर पाते हैं.