टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हिंदू पंचांग के अनुसार, वर्ष 2025 में कार्तिक मास 8 अक्टूबर से आरंभ होकर 5 नवंबर यानी कार्तिक पूर्णिमा तक रहेगा. ज्योतिषाचार्य शालिनी वैद्य बताती हैं कि यह महीना भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है. इस दौरान स्नान, दान, व्रत और दीपदान करने से प्राप्त होने वाला पुण्य कई गुना बढ़ जाता है.
इस बार कार्तिक मास का कृष्ण पक्ष केवल 14 दिनों का रहेगा क्योंकि द्वितीया तिथि का क्षय और नवमी तिथि की वृद्धि हुई है. पूरे महीने श्री लक्ष्मीनारायण की उपासना, तुलसी दल से पूजा और दीपदान का विशेष महत्व रहेगा. इसी अवधि में कई महत्वपूर्ण पर्व पड़ रहे हैं जिनमें करवा चौथ, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पर्व और देवउठनी एकादशी शामिल हैं.
ज्योतिषाचार्य पंडित प्रणव मिश्रा के अनुसार, इस वर्ष धनतेरस 18 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस दिन ब्राह्म योग और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है जो धन-संपदा की वृद्धि के लिए अत्यंत मंगलकारी है. दीपावली 20 अक्टूबर की रात हस्त नक्षत्र और बुधादित्य योग में मनाई जाएगी. इस अवसर पर माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की पूजा अत्यंत फलदायी मानी जाती है.
कार्तिक मास 2025 के प्रमुख पर्व और तिथियाँ:
8 अक्टूबर – अशून्यशयन व्रत
10 अक्टूबर – करवा चौथ व गणेश चतुर्थी
18 अक्टूबर – धनतेरस व यम दीपक
20 अक्टूबर – दीपावली व काली पूजा
25 से 28 अक्टूबर – छठ पर्व
1 नवंबर – देवोत्थान एकादशी व तुलसी विवाह
5 नवंबर – कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली

Recent Comments