टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अमूमन हमनें कई घरों में दरवाज़ें पर नींबू मिर्ची लटकी देखी है, पर क्या आप इसका मतलब जानते हैं? असल में हिन्दू रीति रिवाजों में यह मान्यता है की नींबू मिर्ची का घर के मुख्य द्वार पर लगाना, घर को और घर के लोगों को बुरी नज़रों से बचता है. पर क्या सिर्फ इन नींबू मिर्चियों का इतना ही काम है? इसका सीधा जवाब है नहीं! नींबू मिर्ची के बुरी नज़रों से बचाने के अलावा भी कई चमत्कारी उपयोग हैं.

घर में नींबू मिर्ची लगाने की प्रथा सदियों से चली आ रहीं है. ऐसे में लोग अपने घरों में सात या नौ मिर्च के साथ नींबू, काले धागे में लगाते हैं. साथ ही यह नींबू मिर्ची का टोटका काफी सटीक साबित भी होता है. घर या ऑफिस के मुख्य द्वार पर यह टोटका करने से आपके भाग्य का भी उदय होता है और आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है. 

खास उपाय 
खास उपाय के लिए एक ताज़ा नींबू लें औ इसे अपने सिर के ऊपर सात या नौ बार वारें और फिर नींबू के दो टुकड़े कर दें. इसके बाद बाएं हाथ के टुकड़े को दाईं तरफ और दाएं हाथ के टुकड़े को बाईं तरफ फेंक दें. इस उपाय को करने से आपकी बंद किस्मत का उदय होगा और आपकी मनचाही इच्छा भी पुरी होगी.

आप किसी भी शनिवार के दिन एक नींबू लें और उसे अपने दुकान या ऑफिस में चार दीवारों पर लगाएं. इसके बाद नींबू के चार टुकड़े करके उसे चारों दिशाओं में फेंक कर पीछे मुड़कर ना देखें. इस उपाय को करने से आपके कारोबार में तरक्की होना शुरू हो जाएगा.

ध्यान रखें 
अगर आपको रास्ते में, खास कर चौराहे पर नींबू-मिर्च गिरा हुआ देखते हैं, तो इसे गलती से भी ना लांघे और ना ही उस पर गाड़ी चढ़ाएं.

वहीं अगर स्वयं यह टोटका कर रहें हैं, तो बिना दाग के नींबू और मिर्च का इस्तेमाल काले धागे में ही करें.

उपाय करने के लिए मंगलवार या शनिवार का दिन शुभ माना गया है.

नोट : द न्यूज पोस्ट इन चीजों की पुष्टि नहीं करता है.