टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ इस बात की पूरी जानकारी दी कि पाकिस्तान ने देर रात किस तरह से इस हमले को अंजाम दिया. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने रात 8 से 9 बजे के बीच इस हमले को अंजाम दिया. उन्होंने कई भारतीय शहरों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. इसके साथ ही 300-400 लोग घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. कई जगहों पर ड्रोन से हमले की कोशिश की गई.

इस दौरान भटिंडा सैन्य अड्डे को भी निशाना बनाया गया. जिस ड्रोन से हमला किया गया, वह तुर्की का है. इसके अलावा फोरेंसिक जांच की जा रही है. हमले में दो छात्रों की मौत हो गई है, जबकि कई जवान घायल हुए हैं. घायल सभी जवान खतरे से बाहर हैं. इसके बाद भारतीय जवानों ने बहादुरी से उनकी हर चाल को नाकाम किया और जवाब दिया.

जिस समय पाकिस्तान भारत को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था, उस समय नागरिक विमान भी उड़ान भर रहे थे और नागरिक विमानों को ढाल बनाकर ऐसी हरकतें कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है. कई जगहों पर ड्रोन से निशाना बनाया गया. इसके अलावा एलओसी पर फायरिंग की गई. पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान को भी नुकसान पहुंचा है.

रिपोर्ट-समीर