रांची : आतंक का बसेरा, पाकिस्तान के खिलाफ जीत सुनिश्चित है क्योंकि एक तरफ जहां दुश्मन पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में सैनिक को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राजधानी रांची के हर मस्जिदों में देश की जीत और सैनिकों की हिफाजत के लिए दुआएं हो रही हैं. दरअसल आज जुम्मे का दिन है और जुम्मे के दिन खास नमाज अदा की जाती है. इसी को लेकर राजधानी रांची के तमाम मस्जिदों में नमाज के बाद मुल्क के जीत की दुआएं की गई साथ ही साथ सैनिकों की सलामती की भी दुआ की गई.
पहलगाम में हुए हमले के बाद लोगों का गुस्सा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है लेकिन जिस तरीके से भारत की तरफ़ से एयर स्ट्राइक किया गया और लगातार पाकिस्तान को उनकी ही जुबान में जो जवाब दिया जा रहा है उससे रांची के मुसलमान सैनिकों के शौर्य को सलाम कर रहे हैं. साथ ही साथ देश के प्रधानमंत्री और सरकार की भी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
लोगों ने कहा कि आतंकवाद की आड़ में पाकिस्तान हर बार नापाक हरकतें करता रहा है लेकिन जिस तरीके से पहलगाम में घटना घटी और मुल्क में अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश की गई यह हद हो गई और यह बिल्कुल भी माफी के लायक नहीं. इसीलिए नापाक हरकतों वाले पाकिस्तान को अब पूरी तरीके से धूल में मिटाने का वक्त आ गया है. नमाज की इमामत यानी नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद के इमाम ने एक बार फिर यह दोहराया कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले हैं इसकी यह गुलिस्ता हमारा. साथ उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारी केंद्र सरकार बेहतर कार्य कर रहे हैं. वहीं लोगों ने कहा कि खून का ज़र्रा ज़र्रा भी मुल्क के लिए कुर्बान है अगर जरूरत पड़ी तो हम उससे भी पीछे नहीं हटेंगे.
रिपोर्टर : श्रेया
Recent Comments