टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कल यानि की 26 अगस्त को देशभर में महिलाएँ हरतालिका तीज का पर्व मनायेंगी. हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है, जिस दिन सुहागन महिलाएँ निर्जल व्रत रखकर पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए रखा जाता है.
इस दिन महिलाएँ नहा धोकर, नए वस्त्र पहनकर, 16 शृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करती हैं. ऐसे में इस बार तीज का पूजन करने के लिए सुबह 5 बजकर 56 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. साथ ही प्रदोष काल में पूजन का मुहूर्त शाम 6 बजकर 49 मिनट से शाम 7 बजकर 11 मिनट तक रहेगा.
अन्य शुभ मुहूर्त :
अभिजित मुहूर्त: 11:57 AM से 12:48 PM
विजय मुहूर्त: 02:31 बजे से 03:23 बजे दोपहर तक
सायाह्न संध्या: 06:49 बजे से 07:56 बजे शाम तक
इस मुहूर्त में ना करें पूजन : राहुकाल: 03:36 बजे से शाम 05:13 बजे तक
हरतालिका तीज के दिन भूल कर भी ना करें यह काम :
तीज के दिन भूलकर भी काले और सफेद रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इस दिन इन रंग के कपड़े पहनने से बचे.
तीज व्रत के पारण के दिन तामसिक भोजन ग्रहण ना करें.
पारण के दिन में सोने की मनाही की जाती है. पर अगर सोना जरूरी है तो अपने आँचल में तुलसी के पत्ते बांधकर सो सकते हैं. इससे आपके पुण्य क्षीण नहीं होंगे.
तीज के दिन अपने मुख से अपशब्द ना निकालें और पति से झगड़ा ना करें.
Recent Comments