टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कल यानि की 9 अगस्त को देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा. हालाँकि पूर्णिमा तिथि कि शुरुआत 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर हो रही है और यह तिथि 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि होने के कारण राखी का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. बताते चले की इस बार व्रत की पूर्णिमा 8 अगस्त को है और स्नान-दान की पूर्णिमा 9 अगस्त को मनाई जाएगी. साथ ही 9 अगस्त को पूरे दिन राखी का त्योहार मनाया जाएगा.

ऐसे में रक्षा बंधन पर राखी बांधने का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 22 मिनट से सुबह 5 बजकर 04 मिनट तक रहेगा. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजे से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा और विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 40 मिनट से दोपहर 03 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. साथ ही गोधूलि मुहूर्त शाम 07 बजकर 06 मिनट से शाम 07 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.

कब रहेगा भद्रा का साया : 
दरअसल इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा लेकिन बहनों को राहुकाल के समय अपने भाईयों को राखी बांधने से बचना चाहिए. ऐसे में कल, यानि की 9 अगस्त को राहुकाल सुबह 09 बजकर 07 मिनट से सुबह 10 बजकर 47 मिनट तक रहेगा, जिस दौरान राखी बांधने की मनाही है. 

रक्षा बंधन का त्योहार भाई बहनों के अटूट प्रेम और स्नेह का त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं.