टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हमारे देश में अलग-अलग जाति समुदाय के लोग शादी के समय अलग-अलग परंपरा का पालन करते है. उसी तरह विदेश में भी सभी लोग अपने-अपने परंपरा के हिसाब से शादी की र रस्म निभाते है जो भारत से बिल्कुल उलट हो जाती है, जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाते है. आज एक ऐसी ही परंपरा के बारे में आपको बतानेवाले है जिसे सुनकर आप भी कहेंगे ऐसा है क्या. जी हां आज हम आपको एक ऐसी परंपरा के बारे में बता रहे हैं जहां दूल्हन के दोस्त दुल्हन को किस करते हैं.
पढें क्या है परम्परा का सच
ये सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन ये सच है. दरअसल शादी के समय जैसे ही दूल्हा दुल्हन से थोड़ा भी अलग होता है तो दूल्हे के दोस्त लाइन में लग जाते हैं और दुल्हन को एक-एक कर किस करने लगते हैं लेकिन इस परंपरा की विशेष बात यह है कि दूल्हे के सिर्फ कुंवारे दोस्त ऐसा कर सकते हैं. शादीशुदा दोस्तों को ऐसा करने की अनुमति नहीं है.
दुल्हन की सहेलियां भी दूल्हे के साथ करती हैं ऐसा ही काम
सिर्फ दुल्हन के साथ ही ऐसा नहीं किया जाता है बल्की दूल्हे के साथ भी ऐसा ही होता है. जब भी दुल्हन दूल्हे से थोड़ी अलग होती है तो दुल्हन की सहेलियां दूल्हे को किस करती है. शादी के दौरान दुल्हन दूल्हे के साथ किस करने की परम्परा आम है, लेकिन दूल्हे के दोस्त जब दुल्हन को किस करते हैं यह सुनकर काफी अजीबोगरीब लगता है लेकिन यह सच है.
हैस्वीडन की शादियाँ में निभायी जाती हैं यह भी परम्परा
हैस्वीडन की शादियों में ऐसी ही और भी परंपराएं होती है, जो काफी अलग है. जहा शादी के दिन दुल्हन अपने पिता के द्वारा दी गई चांदी के सिक्का को अपने बाएं पांव में रखती हैं, इसके अलावा दाएं पांव के जूते में सोने का सिक्का रखा जाता है, जिसे दुल्हन की मां देती है. स्वीडिश शादियों में यह रिवाज काफी आम मन जाता है.
Recent Comments