धनबाद (DHANBAD): सरायढेला नूतनडीह का दुर्गा मंडप. आज यह दुर्गा मंडप सजा हुआ दिख रहा था. दुर्गा मंडप में सावन उत्सव मन रहा था. पंचमुखी महिला मंडल की महिलाएं उत्साह में थीं. उनका उत्साह देखते ही बन रहा था. कोई कह रहा था कि साल में एक बार सावन हमें हरी चूड़ियां ,हरे परिधान पहनाने को आता है. दुर्गा मंडप में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन था.
क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, सभी के चेहरे पर मुस्कान दिख रही थी. महिलाएं इतनी उत्साहित थीं कि अपने उत्साह को शब्दों में नहीं बोल पा रही थीं. पंचमुखी महिला मंडल के सदस्यों के अनुसार कोरोना काल के पहले एक साल यह कार्यक्रम हुआ था, लेकिन उसके बाद बीमारी के चलते कार्यक्रम नहीं किया जा सका. लेकिन इस वर्ष काफी उत्साह और उल्लास के साथ यह कार्यक्रम किया जा रहा है. कार्यक्रम में सभी लोगों का सहयोग मिला है. महिलाओं ने दावा किया कि अगले साल से यह कार्यक्रम और भव्य और सुंदर होगा.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
Recent Comments