टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यूं तो शनिवार को शनिदेव का दिन माना जाता है, और इस दिन शनिदेव की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में शनिवार को बहुत सी चीजों को करने की मनाही होती है पर अगर आप नौकरी पेशे में हैं तो आपको शनिवार के दिन कुछ चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए.
शनिवार को इन चीजों को करने से बचे :
शनिवार को आपको बाल धोने या यूं कहें तो शैम्पू करने से बचना चाहिए. माना जाता है की शनिवार को खासकर नौकरी पेशा वाले लोग यदि अपने बाल धोते हैं, तो ऐसा करने से उनकी नौकरी में दिक्कतें आ सकती हैं. साथ ही इस दिन नाखून काटने और बाल दाढ़ी कटवाने या बनवाने की भी मनाही की गई है. माना जाता है की शनिवार के दिन ऐसा करने से आपका भाग्योदय रुक सकता है. शनिवार को मांस मदिरा का सेवन करने की भी मनाही की गई है.
नौकरी पेशा लोग शनिवार को करें यह खास उपाये तो मिलेगी नौकरी में वृद्धि :
शनिवार को नहा कर साफ सुथरे कपड़े पहने. कोशिश करें की उस दिन गहरे नीले या काले रंग के कपड़े पहने. साथ ही इस दिन शनिदेव की पूजा अर्चना और शनि मंत्र का 108 बार जाप करने से खास लाभ होगा.
नोट : द न्यूज़ पोस्ट इन चीज़ों की पुष्टि नहीं करता
Recent Comments