टीएनपी डेस्क - यह खबर राजस्थान से है जहां सिर्फ 11 लड़कियों की शादी कराने के लिए  पूरे 1900 लड़कों का इंटरव्यू लिया गया. इसके लिए बकायदा चयन प्रक्रिया निर्धारित की गई. 11 लड़कियों की शादी के लिए इतने आवेदन आए की समस्या खड़ी हो गई.चलिए इस खबर को और विस्तार से जानते हैं.

बहुत रोचक रही दूल्हे की चयन प्रक्रिया

राजस्थान से जुड़े इस मामले में 11 लड़कियों के लिए दूल्हा चुना जाना था. इसके लिए लड़कों की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए. 11 लड़कियों के लिए 1900 से अधिक लड़कों का प्रस्ताव आया. सभी लड़कों का इंटरव्यू लिया गया. उसके बाद उनके परिवार के बारे में जानकारी हासिल की गई. खुफिया तंत्र लगाकर लड़के के बैकग्राउंड के बारे में पता किया गया. लड़कों ने जो आमदनी के स्रोत बताएं उनकी पड़ताल की गई.

इसके बाद लड़की के माता-पिता व्यक्तिगत रूप से संतुष्ट हो गए. तभी 1900 कैंडीडेट्स में से 11 का चयन कर शादियां कराई गईं. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की टीम ने महीना तक जांच पड़ताल की. फिर जाकर दूल्हे का अंतिम चयन हुआ. इनमें सबसे ज्यादा दूल्हा जयपुर से सिलेक्ट हुआ. झुंझुनू, कोटा और बारां से 1-1 और डीडवाना कुचामन से दो लड़के का चयन हुआ. राज्य सरकार और महिला सदनों की पहल पर राज्य की अपेक्षित, उत्पीड़ित द्वारा सहयोग किया गया. जिंदगी संवारने के लिए यह काम सरकार के स्तर से हुआ. नव विवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से आवश्यक सहयोग और सामग्री दी गई.