रांची(RANCHI): मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. रविवार को 10 मोहर्रम है यानि पहलाम का दिन. सभी इलाकों में जुलूस निकाला जाएगा. एक तरफ जहां शिया समुदाय के द्वारा शहर की सड़कों पर मातमी जुलूस निकाला जाएगा.  वहीं दूसरी तरफ सुन्नी समुदाय द्वारा जुलूस के साथ ताजिया और अलम निकाला जाएगा. जुलूस को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है.जुलूस में  डीजे पर पूरी तरह से बैन किया गया है तो वहीं कमेटी को निर्धारित मापदंड के साथ झंडा लाने की अपील की गई.

मामले की जानकारी देते हुए उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि जुलूस के मद्देनजर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है.  शांति समिति और प्रशासन की संयुक्त बैठक में दिशा निर्देश दिए गए हैं. कोई भी जुलूस बिना स्कॉट के नहीं निकलेगी.  इसके लिए सख्त हिदायत दी गई है. वहीं उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश के मुताबिक झंडा या ताजिया की ऊंचाई जमीन से 13 फीट से कम रहना चाहिए. इसको सुनिश्चित कराया जा रहा है. वहीं डीजे पर भी बैन किया गया.

बता दे कि रांची शहर में जुलूस को लेकर रूट तय किया गया है. जिसकी जानकारी भी सभी कमेटी को दी गई है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर विशेष चौकसी सभी क्षेत्र में बढ़ाई गई है. जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी. इसके साथ ही सिविल ड्रेस पुलिस के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सभी चौक चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.