जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर गोलमुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहा फर्जी फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.इनके पास से दो देशी कट्टा, दो गोली, तीन मोबाइल फोन पुलिस ने जप्त किया है.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि अपने पड़ोसी को डराने धमकाने को लेकर इनके द्वारा गुरुवार को अपने पड़ोसी के घर के पास दो खोखा फ़ैकने के साथ गोली चलाने की बात कही जा रही थी, जिसके उपरान्त एक टीम का गठन कर जाँच की गई तो जानकारी मिली के एक युवक का अपने पड़ोसी से विवाद था, पड़ोसी को फंसाने के लिए उसके घर के पास खोखा फेंक दिया गया था.
इस तरह रची गई साजिश
आरोपी अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर फर्जी गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया था.कड़ाई से पूछताछ में आरोपी और उसके तीन साथियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है.फिलहाल पुलिस ने चारो आरोपियों को जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments