देवघर (DEOGHAR) : देवघर के कुंदा थाना क्षेत्र में बीती रात दिनेश कुमार सिंह नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक एयरपोर्ट के पास पदमपुर गांव का रहने वाला है. कुछ दिन पहले हुए एक्सीडेंट के कारण दिनेश कुंदा स्थित अपनी नानी के घर आराम कर रहा था. कल शाम दिनेश अपनी दवा लेने साइकिल से कुंदा मोड़ आया था. तभी कुछ अपराधियों ने उसे घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. फायरिंग में दिनेश के शरीर में चार गोलियां लगीं. एक सीने में, एक पेट में और एक दोनों हाथ में. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. गोली लगने के बाद दिनेश गंभीर होकर वहीं गिर पड़ा और स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों द्वारा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही कुंदा थाने की पुलिस घटनास्थल और सदर अस्पताल पहुंची. बताया जा रहा है कि पुलिस ने घायल दिनेश से सदर अस्पताल में पूछताछ भी की. पुलिस ने दिनेश की जेब से एक पिस्टल और 4 गोलियां बरामद की हैं. पिस्तौल निकालने के बाद पुलिस अधिकारी ने जिस तरह से उसके चैंबर में फंसी गोली निकालने का प्रयास किया, उससे पुलिसकर्मी के पसीने छूट गए. परिजनों ने दिनेश की हत्या करने वाले का नाम भी उजागर कर दिया है.

फिलहाल पुलिस ने सभी पहलुओं पर अपनी जांच शुरू कर दी है. अस्पताल में दिनेश की जेब से पिस्तौल मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. यह चर्चा का विषय बन गया है कि साइकिल पर निकले दिनेश के पास वाकई पिस्तौल थी या गोली चलाने वाले ने ही उसे वहां रखा होगा. अब जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा