पटना(PATNA):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. राजभवन से बाहर निकलते ही चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधा और जीतन राम मांझी को "पिता तुल्य" बताते हुए कहा कि उनके अनुभव से वह लगातार सीखते हैं, हमारे बीच कोई दरार नहीं है.
विपक्ष पर साधा निशाना
वहीं, चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण फैसले पर विपक्ष की आलोचना पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, वे कभी EVM तो कभी आयोग पर सवाल उठाते है. देश की जनता सब देख रही है.सीट बंटवारे को लेकर चिराग ने स्पष्ट किया कि एनडीए में समय पर निर्णय होगा और किसी दल की ‘सेटिंग’ की बातों का कोई महत्व नहीं है.
Recent Comments