साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले के मालदा रेल मंडल स्थित बरहरवा रैक लोडिंग यार्ड में उस समय एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब लोड होने के बाद ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी के रैक अचानक अनियंत्रित होकर लुढ़क कर पटरी से उतर गए. हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रेलवे को भारी नुकसान हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रैक पर पत्थर लदे हुए थे और वह खड़ा था. तभी अचानक वह आगे की ओर लुढ़क गया और कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे.

हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया तथा राहत कार्य शुरू किया. इस घटना ने रेलवे के सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बरहरवा रैक यार्ड के पास घनी आबादी, स्कूल व बस्तियां हैं. अगर यह हादसा दिन में होता तो बड़ी जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता था लेकिन इस घटना से लगता है कि इन मानकों का पालन नहीं किया गया, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ.

स्थानीय निवासियों ने रेलवे प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उनका कहना है कि अगर इसी तरह लापरवाही जारी रही तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है. अभी तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर