सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबार के खिलाफ एक और सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री करते एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.
ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार
तस्कर का नाम तैयब अंसारी बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से 8.22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार संवैया ने दी. उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments