TNP DESK: हमारे फेस पर पड़े डार्क स्पॉट्स (Dark Spots) न सिर्फ हमारी खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि हमारे कॉन्फिडेंस लेवल को भी काम कर देता है.ऐसे तो ये दाग-धब्बे धूप, पॉल्यूशन, हार्मोनल चेंजेस या स्किन एलर्जी के वजह से होते हैं.वही बाजार में मौजूद कई सारे क्रीम्स एवलेबल है ,जो कुछ समय के लिए असर तो दिखाती हैं, लेकिन लंबे समय में स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं. ऐसे में घरेलू नुस्खे और उबटन से आप पाएं बेदाग और निखरी स्किन .
वही अगर आप भी नेचुरल और बिना साइड इफेक्ट के बेदाग और निखरी स्किन चाहते है , तो ये 5 होममेड उबटन आपकी स्किन के लिए वरदान साबित हो सकते हैं
बेसन, हल्दी और दही का उबटन
ये उबटन बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, 1/4 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच दही ले ले.फिर सभी सामग्री को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.इसके चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें.ये उबटन बेसन त्वचा को साफ करता है, हल्दी एंटीसेप्टिक है और दही स्किन को मॉइश्चराइज करता है.
टमाटर और चावल के आटे का उबटन
ये उबटन बनाने के लिए 1 चम्मच चावल का आटा और 2 चम्मच टमाटर का रस ले , और फिर दोनों को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं.इसके बाद 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इस उबटन का फायदा यह है कि टमाटर में मौजूद लाइकोपीन स्किन टोन को सुधारता है और चावल का आटा स्क्रब की तरह काम करता है.
खीरे और एलोवेरा का उबटन
खीरे और एलोवेरा का उबटन बनने के लिए 2 चम्मच खीरे का रस और 1 चम्मच एलोवेरा जेल ले , इसके बाद इसका एक पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इस उबटन को लगाने से आपको बहुत फायदा होता है. यह उबटन स्किन को ठंडक देता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है.
मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल का उबटन
बीते कई सालों से मुल्तानी मिट्टी लगाने का परंपरा है . वही मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का उबटन बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 2 चम्मच गुलाबजल ले. बता दे इस ओपन को बनाने के लिए दोनों को मिलाकर पेस्ट बना ले और फिर चेहरे पर लगे और उसके सूखने के बादधो ले. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का उबटन लगाने से कई फायदे हैं ,जैसे यह स्क्रीन की गहराई से सफाई करता है और गुलाब जल त्वचा को टोन करता है.आप भी इस उबटन को जरूर ट्राई करें .
शहद और नींबू का उबटन
बाजार में बिकने वाली क्रीम छोड़कर आप शहद और नींबू का उबटन जरूर बनाएं और लगाए .इसे बनाने के लिए 1 चम्मच शहद और 1/2 चम्मच नींबू का रस ले. उसके बाद दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बना ले और फिर चेहरे पर 15 मिनट तक लगा के रखें और जब यह सूखने लगे तो इसे धो ले. ए सुप्रीम को लगाने से आपको कई फायदे मिलते हैं क्योंकि शहर में एंटीबैक्टीरियल और नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन को ब्राइट करता है.
कुछ बातों का ध्यान रखें
इन उबटन का इस्तेमाल हफ्ते में 2–3 बार करें.वही उबटन को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें.
डार्क स्पॉट्स को दूर करने के लिए घरेलू उबटन न सिर्फ सस्ता है, बल्कि स्किन के लिए पूरी तरह सुरक्षित और हेल्थी भी हैं. शराबी ओपन को सही तरीके से यूज करते हैं,तो कुछ ही हफ्तों में फर्क नजर आने लगेगा. तो अब और नहीं झेलिए दाग-धब्बों की टेंशन – इन नेचुरल उबटन से पाएं निखरी और खूबसूरत स्किन.
Recent Comments