टीएनपी डेस्क (TNP DESK):आज किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या फिर बैंक में खाता खुलवाना हो, स्कूल कॉलेज में एडमिशन कराना हो सभी जगहों पर आपके 12 अंकों वाले आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है.आपका आधार कार्ड एक अहम पहचान पत्र है, जिसको सुरक्षित रखना काफी जरुरी है.वरना आजकल जिस तरीके से स्कैम हो रहा है उसके हिसाब से आपके आधार कार्ड का भी गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.जिससे आप कई बड़ी मुश्किलों में फंस सकते है.

पढ़ें क्या है Authetication History

वहीं आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए UIDAI की ओर से आधार कार्ड धारकों के लिए एक ऑनलाइन टूल उपलब्ध किया गया है जिसमे Authetication History कहा जाता है यह सुविधा My Aadhaar card पोर्टल पर उपलबध है. जहां से आप अपने आधार कार्ड नंबर को डाल कर यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड को किस-किस जगह, किस उदेश्य से और कब इस्तेमाल किया गया है.

कैसे अपने आधार कार्ड की करें सुरक्षा

चलिए जान लेते है कि My Aadhaar card पोर्टल पर जाकर आप कैसे अपने आधार Authetication History की जांच कर सकते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको My Aadhaar card पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना है, फिर ओटीपी से लॉग इन करना है और उसके बाद आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालना है. वहीं log in with OTP करना है, फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी डाल कर लॉगइन किया जा सकता है.

यहां करें शिकायत

वहीं जब लॉगिन हो जाये, तो  Authentication History सेक्शन में आप तारीख के हिसाब से पता लगा सकते है कि किस-किस दिन, किस वजह से और कितने बार आपके आधार नंबर का यूज किया गया है.यदि उसमे आपको कोई भी गतिविधि संदिग्ध लगे, तो तुरंत  UIDAI की हेल्पलाइन 1947 पर कॉल करके या help@uidai.gov.in पर ईमेल भेजकर आप शिकायत दर्ज करा सकते है.

आधार बायोमेट्रिक करें लॉक

अगर आप अपने आधार कार्ड को और अधिक सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो आप आधार बायोमेट्रिक लॉक करके इसकी सुरक्षा को बढ़ा सकते है.जहां आपके बिना अनुमति या फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन करें आपके आधार कार्ड को कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है.यूआईडीएआई की ओर से हमेशा आधार कार्ड धारकों को यह सलाह दी जाती है कि समय-समय पर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पता बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करते रहें खासकर वह लोग जिन्होनें 10 साल में कोई कोई अपडेट नहीं कराया है तो आपको जरूर करना चाहिए अगर.