टीएनपी डेस्क (TNP DESK): यह खबर हैदराबाद से है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से यह दुखद खबर आई है, जहां चार मीनार के समीप स्थित गुलजार हाउस में आग लग गई. आग लगने की वजह से आठ लोगों की झुलसकर मौत होने की सूचना है.

अगलगी की घटना के बारे में जानिए विस्तार से

ताजा जानकारी के अनुसार अगलगी कि इस घटना में दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस ने गुलजार हाउस के बाहर घेराबंदी कर दी. फायर ब्रिगेड की टीम को जब यह सूचना मिली कि गुलजार हाउस में आग लगी है तो सबसे पहले चार गाड़ियां यहां पर आग बुझाने के काम में लगीं‌. जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है. आग लगने का कारण वैसे तो अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट एक कारण हो सकती है.