Ranchi-तीन राज्यों में जीत के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल काफी गदगद है, आज दुमका से लिट्टीपाड़ा तक निकाली गयी आदिवासी अधिकार रैली को संबोधित करते हुए बाबूलाल ने संताल इलाके के लोकसभा के सभी तीनों सीटों पर परचम लहराने का दावा किया. उन्होंने संताल में भाजपा के मजबूत जनाधार का दावा करते हुए कहा कि आज भी संताल के तीन सीटों में से दो पर हमारा कब्जा है, जबकि राजमहल की सीट भी हम जीतते रहे हैं. राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. कोई भी नागरिक सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा, हर किसी को अपनी जान की चिंता है, अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दूसरी ओर जल, जंगल, जमीन की लूट मची है. प्रशसान जल जंगल और जमीन की इस लूट पर रोक लगाने के बजाय बिचौलिये की भूमिका काम कर रहा है.
झारखंड को संवारने का सामर्थ्य सिर्फ भाजपा में
बाबूलाल ने कहा कि झारखंड का गठन अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हुआ था, और इसका विकास भी भाजपा के नेतृत्व में ही होगा.आज भी प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में आठ आठ जनजाति समूदाय के लोग हैं. यह भाजपा की सरकार ही है, जिसने पहली बार आदिवासी समाज के लिए अलग से मंत्रालय का गठन किया. इसके पहले तक किसी ने भी आदिवासी मंत्रालय की कल्पना भी नहीं की थी. भाजपा ने पहली बार देश की सर्वोच्च कुर्सी पर किसी आदिवासी समाज की महिला को पहुंचाया.
Recent Comments