धनबाद(DHANBAD) | धनबाद में संचालित कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई भारत कोकिंग कोल् लिमिटेड के पास केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का भारी फौज है. कोलियरी के अगल-बगल पुलिस थाने है. थाने में भी फोर्स है, बावजूद कोयला अधिकारी पीट दिए जा रहे है.पिटाई का आरोप इलाके में सक्रिय कोयला चोर और तस्करों पर लग रहा है. फिर तो सीआईएसफ पर भी सवाल है और थाने की पुलिस पर भी सवाल है. आखिर कोयला अधिकारी अपनी ड्यूटी कैसे करें? क्या बीसीसीएल मैनेजमेंट उन्हें सुरक्षा देने में पूरी तरह से असफल है? कोयलांचल में "रिमोट" से कोयला चोरी करने वाले अपना एक गैंग तैयार कर लिए है. गैंग के लोग आका के आदेश पर मारपीट, फायरिंग तक करने से भी पीछे नहीं हटते. लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है.
एक के बाद एक लगातार हो रही घटनाये
बता दे कि कोयलांचल में कोयला अधिकारियों की पिटाई का सिलसिला थम नहीं रहा है. पिटाई करने का आरोप लगातार कोयला चोरों और तस्करों पर लग रहा है. पुलिस में मुकदमा दर्ज होता है. लेकिन पुलिस कोयला चोरों का मनोबल तोड़ नहीं पाती है. वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के ओवरमैन टिकेश्वर महतो पर शनिवार को कोयला चोरों ने हमला बोल दिया. उनको गंभीर चोट लगी है .वह पदस्थापित परियोजना क्षेत्र में रास्ता बना रहे थे. एक जगह रास्ता बंद था. वहां सुरक्षा के लिहाज से ओबीआर डाला जा रहा था. इसी दौरान बाइक से दो युवक आए और गाली गलौज करने लगे. ओवरमैन कुछ समझ पाते ,उसके पहले ही और 6-7 लोग आ गए. सभी मिलकर गाली गलौज करने लगे. उनकी वॉकी टॉकी तोड़ डाली. फिर मारपीट शुरू कर दी.
जब भी कोयला चोर अपने काम में दखल देखते ,हमला कर देते
टिकेश्वर महतो वहां से किसी तरह भाग कर जान बचाई. फिर कोलियरी प्रबंधक को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर कतरास क्षेत्रीय सीआईएसएफ की टीम पहुंची, तब हमलावर भागे. कोयला अधिकारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं. जब भी कोयला चोरों को लगता है कि उनके काम में अधिकारी खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं ,हमला बोल देते हैं. कोयला अधिकारी पुलिस में शिकायत करते हैं, लेकिन पिटाई का सिलसिला थम नहीं रहा है.इसके पहले बरोरा एएमपी कोलियरी के कोलियरी प्रबंधक एव अन्य को कोयला चोर -तस्करों ने पिटाई कर दी थी. अधिकारियों की सिर्फ इतनी ही गलती थी कि उन लोगों ने कोयला चोरों को कोलियरी क्षेत्र में ट्रक ले जाने से मना किया. इसके बाद फिर क्या था- कोयला चोरों ने बीसीसीएल की बरोरा एएमपी कोलियरी के कोलियरी प्रबंधक और साइड इंचार्ज को पीट दिया.
असुरक्षित कोयला अधिकारियों को कौन देगा सुरक्षा
इस घटना की सूचना आग की तरह फ़ैली. मारपीट के विरोध में महाप्रबंधक समेत दर्जनों अधिकारी मधुबन थाना पहुंचे. पुलिस से शिकायत की. घटनास्थल मधुबन और बरोरा थाना क्षेत्र के बॉर्डरिंग इलाका में बताया गया है. महुदा इंस्पेक्टर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. उन्होंने भरोसा दिया है कि कोयला चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोयला चोर आर्थिक रूप से इतने मजबूत हो गए हैं कि वह बीसीसीएल के समानांतर अपनी खदान चला रहे है. भारी वाहनों का उपयोग कर रहे है. अधिकारी जब इस पर रोक की कार्रवाई करते तो पिटाई कर दे रहे है. देखना है इन घटनाओं के बाद पुलिस का रुख क्या होता है? बीसीसीएल के पास भारी सुरक्षा व्यवस्था है बावजूद अधिकारी पीट दिए जा रहे है. सवाल यह भी है कि कोयला अधिकारियो का एक मजबूत संगठन है. इस संगठन पर भी अब सवाल उठने लगे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments