Begusarai - तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल गांव में एक दलित नाबालिग युवती के साथ बलात्कार का आरोपी गायक किशुन देव चौरसिया को बिहार पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है.बताया जाता है कि गांव वालों की नजर जब पड़ी, तो दोनों बेहद आपत्तिजनक स्थिति में थें. जिसे देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ा, और दोनों की पिटाई शुरु हो गयी. गांव वालों को गुस्सा देखकर दोनों माफी की फिरयाद लगाते रहें. लेकिन तब तक भीड़ जुट चुकी थी, उस उग्र भीड़ ने दोनों को निवस्त्र कर उनका वीडियो भी बनाया, हालांकि बाद में नाबालिग ने सिंगर किशुन चौरसिया पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके साथ ही निवस्त्र कर मारपीट करने और उसका वीडियो बनाने के आरोप में चार युवाओं को अभियुक्त बनाया गया है. सिंगर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उन युवाओं की तलाश में भी छापेमारी कर रही है.
महिला थानाध्यक्ष का बयान
घटना की जानाकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष बताया है कि गायक किशुन देव ने बहाना कर नाबालिग को अपने घर पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन गांव वालों की नजर उन पर पड़ गयी और उनका गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस वीडियो में दिखलायी पड़ रहे सभी लोगों की पहचान में जुटी हुई है.
घटना को लेकर पक्ष विपक्ष में राजनीति तेज
ध्यान रहे कि इस वीडियो को वायरल होते ही भाजपा नीतीश सरकार से इस्तीफे की मांग कर रही है, इस घटना को मणिपुर के हालत से जोड़कर देखने की कोशिश कर रही है, वहीं राजद और जदयू भाजपा को मणिपुर का आईना दिखला रही है, उनका तर्क है कि सरकार इस मामले में अपना काम कर रही है, विधि संगत प्रक्रिया के तहत अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, सरकार का दावा है कि घटना में शामिल किसी भी अभियुक्त को छोड़ा नहीं जायेगा और कानून अपना काम करेगी.
Recent Comments