लखीसराय(LAKHISARAI): विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर लखीसराय से सामने आई है, जहां डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ है.घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.डिप्टी सीएम ने इस हमले के लिए राजद समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है.सूत्रों के अनुसार, डिप्टी सीएम के काफिले पर कीचड़ और चप्पल फेंकी गई, जबकि मौके पर मौजूद भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के साथ भी तीखी नोकझोंक हुई.

राजद समर्थकों पर हमले का आरोप, “मुर्दाबाद” के नारे लगे

घटना की जानकारी के अनुसार, राजद समर्थकों ने डिप्टी सीएम और भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की गाड़ियों को घेर लिया, और “मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया.बताया जा रहा है कि काफिले पर कीचड़ फेंकी गई, जिससे कुछ वाहनों को नुकसान भी हुआ.

विजय कुमार सिन्हा बोले राजद के गुंडे लोकतंत्र पर हमला कर रहे है

घटना के बाद भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा ये राजद के गुंडे है. NDA सत्ता में आ रही है, इसलिए बौखलाहट में ये लोग हमला कर रहे हैं. मुझे गांव में जाने नहीं दिया जा रहा है. मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया गया, उसे वोट नहीं डालने दिया. ये लोकतंत्र पर हमला है.उन्होंने कहा कि घटना की शिकायत निर्वाचन आयोग से की जाएगी और आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन होगा.

दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को धमकाया जा रहा है

“दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को धमकाया जा रहा है, लेकिन जनता सब देख रही है. NDA की जीत तय है,उन्होंने जोड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.