पटना (PATNA): राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है.हाई अलर्ट के बावजूद देर रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पनाश होटल के सामने बिहार के मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वे बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके घर के बाहर ही सिर में गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात पटना एसएसपी कार्यालय से महज 250 मीटर की दूरी पर हुई. घटना के दो घंटे बाद तक गांधी मैदान थाना की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब खेमका परिवार को निशाना बनाया गया है. 20 दिसंबर 2018 को गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस हत्याकांड की साजिश बेउर जेल से रची गई थी.
अब गोपाल खेमका की हत्या से राजधानी में दहशत का माहौल है. हर रात वाहनों की जांच और चौकसी के दावों के बावजूद अपराधियों का इस तरह से खुलेआम हत्या करना कानून-व्यवस्था पर गहरा प्रश्नचिह्न है.
घटना के बाद पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. फिलहाल अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.विपक्ष ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार अब अपराधियों के हवाले है, और शासन-प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रहा है.
Recent Comments