जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर एमज़ीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित सिमोलड़ागा में अमूल दूध के गोदाम में अहले सुबह आग लग गई.देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लाखों का नुकसान हुआ है.

काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आग लगने की सूचना पर मौक़े पर पुलिस पहुंची जिसके बाद अग्नि समन विभाग को सूचना दी गईं, तीन अग्नि समन विभाग की गाड़ियां मौक़े पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

पढें क्या है आग लगने की वजह

जानकारी के मुताबिक आग शॉट सर्किट से लगी थी, आग इतना विकराल था कि दो किलोमीटर के इलाके में धुंआ फैल गया था, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, मगर इस आग लगी में लाखों का नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा