सिवान(SIWAN):सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलमलिया-कौड़िया मार्ग पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. मलमलिया पुल के पास अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़े किस वजह से हुआ है विवाद
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हमला एक स्थानीय चिमनी संचालक के पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. वहीं हमलावरों के बारे में कहा जा रहा है कि वे पास के कौड़िया गांव के रहने वाले है.घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल के निकट सड़क पर जाम लगा दिया और टायर जला कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्थानीय प्रशासन को हालात संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी.
तनाव का माहौल
घटना की गंभीरता को देखते हुए बसंतपुर पुलिस के अलावा एसडीपीओ और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है.जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे है.पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना पूर्व नियोजित थी या अचानक हुए विवाद का नतीजा.
Recent Comments