पलामू(PALAMU): झारखंड सीमा से रविवार की दोपहर हुसैनाबाद थाना अंतर्गत देवरी ओपी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत नौहट्टा अंचल क्षेत्र के सोन नदी में डूबे दो लोगों के शव को बरामद कर लिया है. शनिवार को बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत नौहट्टा थाना क्षेत्र के नवारा सोन नदी में नहाने के दौरान तीन लोग डुब गए थे. जिसे एसडीआरएफ की टीम आठ घंटे तक सोन नदी मे कडी मशक्कत कर घटनास्थल से आठ किलोमीटर की दूरी से सोन नदी से रंजन शर्मा का शव बरामद कर लिया था. जबकि दो लोग और लापता थे. सभी शनिवार को मृतक सनकलिया देवी के अंतिम संस्कार के लिए सोन नदी गए थे.
नवारा सोन नदी घाट पर स्नान करने के दौरान नागेश्वर शर्मा (65) उसका पुत्र रंजन शर्मा (20) व भतीजा रितेश शर्मा गहरे पानी मे डूब गये थे. घटना की सूचना मिलने पर नौहट्टा सीओ हिंदुजा भारती, एसआइ विनोद सिंह, अनामिका कुमारी व प्रवीण कुमार के साथ सैकडो लोग सोन नदी के तट पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से रंजन शर्मा का शव सोन नदी से बरामद कर लिया गया. बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को ही सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. जबकि नागेश्वर शर्मा व उनका भतीजा रितेश शर्मा का शव काफी प्रयास के बाद भी नही मिला. सीओ हिंदुजा भारती ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी.
टीम शनिवार की देर शाम दो बोट के साथ सोन नदी पर पहुंची. लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका. रविवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम के साथ समाजसेवी सनोज राय, नवारा के विनय पासवान व राजू चौधरी उली गांव के धनंजय चौधरी सोन नदी मे उतरे. पहले तीन किलोमीटर की घेराबंदी की गई. लेकिन लाश नही मिली. पुनः तीन किलोमीटर आगे घेराबंदी की गई. काफी प्रयास के बाद जब एसडीआरएफ की टीम व झारखंड के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार ने खोज शुरू की.
झारखंड के देवरी बुधुआ के बीच सोन नदी से रितेश शर्मा तथा पूर्णडीह के पास नागेश्वर शर्मा का शव दोपहर करीब दो बजे बरामद कर लिया गया. दोनो शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर ट्रैक्टर के माध्यम से देवीपुर (रोहतास) ले जाया गया. कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. इस संबंध में देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि देवरी ओपी क्षेत्र से शव को बरामद कर नौहट्टा पुलिस को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल बिहार में होने के कारण दोनों शव का पंचनामा कर नौहट्टा पुलिस को सौंपा गया है. जिसका पोस्टमार्टम सासाराम बिहार में किया जाएगा.
Recent Comments