रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में एकबार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल है. घटना सुबह करीब नौ बजे रिंग रोड स्थित दलदली चौक के पास हुई. मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. मृतकों के शव सड़क पर पड़े थे. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों युवक सड़क किनारे आपस में बात कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है.