रांची (RANCHI): आए दिन झारखंड में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले सामने आते हैं. कार्रवाई होने के बावजूद भी लोग बाज नहीं आते हैं. एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उनके अधिकारी खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं. ताजा मामला हजारीबाग जिले का है, जहां राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी जमीन का कास करने के बदले रिश्वत की मांग की थी. एसीबी ने जाल बिछाते हुए राजस्व कर्मचारी को रंगेहाथों 5 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी ने राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी को बड़कागांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से 5000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

एसीबी को शिकायत मिली थी कि राजस्व कर्मचारी जमीन का काम करने के बदले घूस की मांग कर रहा है, जिसके बाद करवाई करते हुए एसीबी की टीम ने प्रह्लाद मांझी को पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ लिया. फिलहाल एसीबी की टीम राजस्व कर्मचारी को अपने साथ ले गई है और मामले में पूछताछ कर रही है.