रांची (RANCHI) : रिम्स 2 की प्रस्तावित जमीन पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ सीएम चंपई सोरेन को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. वहीं दूसरी तरफ नगड़ी पहुंचे किसानों पर प्रशासन ने आंसू गैस के गोले दागे गए हैं. साथ ही ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन ने मौके से खदेड़कर भगाने का काम कर रही है. पुलिस के कड़े बंदोबस्त की वजह से ग्रामीण नगड़ी नहीं पहुंच पा रहे हैं. ग्रामीणों के खेत के करीब पहुंचने की वजह से सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. बड़ी संख्या में पुलिस खेत में घुस गई है. रामकुमार पाहन और गंगोत्री कुजूर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

गौरतलब है कि प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कांके रोड से लेकर नगड़ी तक भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं. डीएसपी इंस्पेक्टर समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात दिख रहे हैं. लॉ यूनिवर्सिटी के पास पत्रकारों को रोक दिया गया है. कांके रिंग रोड के पास भी बैरिकेडिंग कर दी गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सभी वाहनों को धरना स्थल पर जाने से रोका जा रहा है. रांची के नगड़ी में एसडीएम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, ग्रामीण एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.