पटना (PATNA) : वोट अधिकार यात्रा के पहले चरण को खत्म करने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना लौट आए हैं. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक साबित हो रही है और जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस यात्रा से भाजपा और चुनाव आयोग की असलियत लोगों के सामने आ गई है.
तेजस्वी यादव से जब यह सवाल पूछा गया कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री पद पर उनके नाम को लेकर सीधा जवाब क्यों नहीं दिया, तो उन्होंने इस सवाल को अनदेखा कर दिया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
यात्रा को लेकर तेजस्वी ने कहा कि 26 अगस्त से मिथिलांचल में वोट अधिकार यात्रा का नया चरण शुरू होगा. साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि यह आंदोलन लोगों के अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है और जनता अब भाजपा की नीतियों को अच्छी तरह समझ चुकी है.
Recent Comments