Ranchi-ईडी के पांचवें समन के बाद अचानक से बेहद शांत दिखते रहे सीएम हेमंत दीपावली के बाद एक बार फिर से अपना पुराने और आक्रमक तेवर दिखने लगे है. बरकेट विधान सभा में आपकी सरकार आपके द्वारा पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भाजपा पर चुन चुन कर निशाना साधा. इस दौरान उनकी भाषा बेहद तल्ख रही. उन्होंने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि पीएम मोदी राजस्थान में चार सौ रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा कर वोट बटोरने की कवायद कर रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि झारखंडियों ने क्या गुनाह किया है, आखिर उसी गैस सिलेंडर के लिए झारखंडियों को 11 सौ रुपये क्यों वसूला जा रहा है. क्या इसलिए कि अभी झारखंड में उन्हे वोट मांगने की जरुरत नहीं है. क्या पीएम मोदी जिन जिन राज्यों में चुनाव होगा, वहीं यह तोहफा प्रदान करेंगे, बाकि के राज्यो के हिस्से वही मंहगाई की मार होगी, हर बात में एक देश एक ... का राग अलापने वाली भाजपा हर राज्य के लिए अलग अलग कीमतों को तय क्यों कर रही है.

14 वर्षों तक गुरुजी बनने के सपने के बाद अपना पुराना घर लौटे बाबूलाल

इसके साथ ही सीएम हेमंत ने पूर्व सीएम रघुवर दास को लेकर भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि दूसरों पर भ्रष्टाचार का कीचड़ उछालने वाली भाजपा को झारखंड के सबसे भ्रष्ट्र व्यक्ति रघुवर दास के सिर पर गर्वनर का ताज पहनाने में कोई शर्म महसूस नहीं हुआ, एक बाबूलाल मरांडी हैं, 14 बरसों तक झारखंड के कोने कोने में भाजपा के खिलाफ आग उबल रहे थें, उनका  सपना शिबू सोरेन की तरह ही गुरुजी बनने  का था. लेकिन जैसे ही 14 वर्षों का वनवास खत्म हुआ, वह उसी भाजपा में लौट गयें,  उन्होंने कहा था कि भाजपा में जाने के बजाय वह कुतुबमीनार से कूदना ज्यादा पसंद करेंगे. लेकिन  भाजपा के साथ जाने वक्त उन्हे अपना यह सौगन्ध याद नहीं आया. सीेएम हेमंत ने दावा किया कि उनकी सरकार किसी भी ईडी और सीबीआई से डरने वाला नहीं है. हम एक के बाद एक झारखंडियों के लिए अहम फैसला लेते रहेंगे. लेकिन हमारे काम से इनके पेट में दर्द होने लगता है.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

पूर्व सीएम रघुवर दास पर हेमंत का बड़ा हमला, कहा झारखंड के सबसे भ्रष्ट व्यक्ति पर राज्यपाल का ताज सौंप भाजपा ने दिखलाया अपना असली चेहरा

झारखंड ही नहीं देश से विदा करो! जानिये कैसे सीएम हेमंत ने पीएम मोदी को गुजरात भेजने का किया आह्वान

मनिका विधान सभा: अब तक बजता रहा है चेरो और खरवार का डंका, आज भी अपनी इंट्री के इंतजार में है उरांव जनजाति

Jharkhand- बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करना बना गले की हड्डी! हाईकोर्ट का सवाल कौन है घुसपैठिया? केन्द्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

हलाला सर्टिफिकेट वाले सभी उत्पादों पर योगी सरकार का वैन, जानिये देश के टॉप नौ बुचड़खानों का मालिक कौन? हिन्दू या मुसलमान

एक दौर वह भी था जब विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो करते थें भिक्षाटन, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह

उत्कृष्ट विधायक से सम्मानित हुए रामचन्द्र सिंह, मनिका विधानसभा में खरवार और चेरो जनजाति के बीच सियासी संघर्ष की रोचक कहानी

मंत्री बादल पत्रलेख का पलटी मारने की चर्चा तेज! देवेंन्द्र कुवंर की होगी कांग्रेस में इंट्री या किसी और तुरुप के पत्ते की खोज में है जेएमएम